Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi NEET Aspirant Commits Suicide Amidst Exam Pressure

दिल्ली के छात्र ने कोटा में जहर खाया, मौत

दिल्ली के तुगलकाबाद के 23 वर्षीय युवक रोशन शर्मा ने नीट परीक्षा की तैयारी के दौरान आत्महत्या कर ली। उसका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह कोटा में 48 घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के छात्र ने कोटा में जहर खाया, मौत

नई दिल्ली, कोटा, एजेंसी। राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे दिल्ली के तुगलकाबाद के युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने 23 वर्षीय रोशन शर्मा का शव रेल लाइन के पास झाड़ियों से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। देश का कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में 48 घंटे में किसी नीट अभ्यर्थी द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह दूसरा मामला है। जनवरी से अब तक 12वां मामला है। पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मृतक छात्र के मोबाइल फोन से ही उसके माता-पिता से संपर्क कर जानकारी दी है। रोशन की बुधवार रात अपने परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रोशन ने कहा था कि वह नीट परीक्षा नहीं देगा और न ही दिल्ली लौटेगा, बल्कि जहर खाकर अपनी जान दे देगा। मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले रोशन को लेने कोटा गए थे, लेकिन उसने इनकार कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें