महापौर चुनाव के लिए अगले सप्ताह हो सकता है नामांकन
दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने महापौर और उपमहापौर चुनाव की तारीख 25 अप्रैल तय की है। अगले सप्ताह नामांकन की तिथि निर्धारित होने की संभावना है। नामांकन के अंतिम दिन निगम सचिव कार्यालय द्वारा पीठासीन...

नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने महापौर और उपमहापौर चुनाव की 25 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है। दोनों पदों के लिए अगले सप्ताह नामांकन की तिथि तय होने की उम्मीद है। महापौर व उपमहापौर चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन के अंतिम दिन निगम सचिव कार्यालय की तरफ से आयुक्त को महापौर चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने के लिए फाइल भेजी जाएगी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर आयुक्त फाइल को उपराज्यपाल के समक्ष भेजेंगे। निगम के पूर्व अधिकारियों ने बताया कि महापौर चुनाव कराने का दायित्व पीठासीन अधिकारी का होता है। चुनाव में महापौर के चयनित होने के बाद वह उपमहापौर का चुनाव संपन्न कराते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।