Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Municipal Corporation Sets Date for Mayor and Deputy Mayor Elections on April 25

महापौर चुनाव के लिए अगले सप्ताह हो सकता है नामांकन

दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने महापौर और उपमहापौर चुनाव की तारीख 25 अप्रैल तय की है। अगले सप्ताह नामांकन की तिथि निर्धारित होने की संभावना है। नामांकन के अंतिम दिन निगम सचिव कार्यालय द्वारा पीठासीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
महापौर चुनाव के लिए अगले सप्ताह हो सकता है नामांकन

नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने महापौर और उपमहापौर चुनाव की 25 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है। दोनों पदों के लिए अगले सप्ताह नामांकन की तिथि तय होने की उम्मीद है। महापौर व उपमहापौर चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन के अंतिम दिन निगम सचिव कार्यालय की तरफ से आयुक्त को महापौर चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने के लिए फाइल भेजी जाएगी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर आयुक्त फाइल को उपराज्यपाल के समक्ष भेजेंगे। निगम के पूर्व अधिकारियों ने बताया कि महापौर चुनाव कराने का दायित्व पीठासीन अधिकारी का होता है। चुनाव में महापौर के चयनित होने के बाद वह उपमहापौर का चुनाव संपन्न कराते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें