Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Municipal Corporation Initiates Waste Management Improvement with New Compactors

निगम 36 स्थानों पर कॉम्पैक्टर मशीन लगाएगा

दिल्ली में अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने नए कॉम्पैक्टर लगाने का कार्य शुरू किया है। ये कॉम्पैक्टर 10 स्थानों पर लगाए गए हैं और 36 अन्य स्थानों पर भी लगाए जाएंगे। इससे स्थानीय कचरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
निगम 36 स्थानों पर कॉम्पैक्टर मशीन लगाएगा

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर करने के लिए नगर निगम ने नए कॉम्पैक्टर लगाने का कार्य शुरू किया है। दस स्थानों पर कॉम्पैक्टर लगाने के बाद 36 अन्य स्थानों पर भी ये लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य स्थानीय कचरे को कम करने और लैंडफिल साइट में पहुंचने वाले कूड़े को सीमित करना है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में हर दिन 11 हजार मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा उत्पन्न होता है। इसमें लगभग 3200 मीट्रिक टन कूड़े अभी भी भलस्वा और गाजीपुर लैंडफिल साइट में पहुंच रहा है। नए कॉम्पैक्टर लगने से हर दिन उत्पन्न होने वाले कूड़े का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें