Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Municipal Corporation Demolishes Illegal Encroachments in Paharganj Zone
नगर निगम ने पहाड़गंज में अतिक्रमण हटाए
नई दिल्ली में नगर निगम ने सदर पहाड़गंज जोन में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 40 से अधिक झुग्गियों को हटाया गया और 245 सामान जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि आजाद मार्केट और पुल मिठाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 08:23 PM

नई दिल्ली, व.सं.। नगर निगम के सदर पहाड़गंज जोन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध कब्जे हटाए गए। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे बनी 40 से अधिक झुग्गियों को हटाया गया। इसके अलावा 245 सामान जब्त किए गए। निगम के अफसरों ने बताया कि आजाद मार्केट, पुल मिठाई समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई। सदर बाजार, सिविल लाइंस और चांदनी चौक वार्डों से भी अवैध कब्जे हटाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।