Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Minister Satyendar Jain Faces Legal Troubles as Home Ministry Seeks Presidential Approval for Prosecution

सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने की राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय ने धनशोधन के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे जैन के खिलाफ राष्ट्रपति से मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी है। जैन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने की राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय ने धनशोधन के एक मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी देने का अनुरोध किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जैन के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 218 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी देने का अनुरोध किया गया है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने ईडी की जांच और पर्याप्त सबूत की मौजूदगी के आधार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से यह अनुरोध किया है। संघीय एजेंसी ने जैन पर हवाला सौदों से जुड़े धनशोधन के आरोप में मामला दर्ज कर मई 2022 में उन्हें गिरफ्तार किया था। जैन फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं और ईडी ने उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

धनशोधन का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा जैन और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा हुआ है। सीबीआई ने दिसंबर 2018 में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें कहा गया था कि आय से कथित तौर पर अधिक संपत्ति 1.47 करोड़ रुपये की थी, जो 2015-17 के दौरान जैन की आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत अधिक थी। सूत्रों ने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई को तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें