विवाद के बाद दिल्ली मेट्रो ने स्तन कैंसर का विज्ञापन हटाया
दिल्ली मेट्रो ने स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लगाए गए विवादित पोस्टर को हटा दिया है। इस पोस्टर में आपत्तिजनक शब्द लिखे थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। कलाकार सुनैना भल्ला...
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लगाए गए विवादित पोस्टर को हटा दिया है। इस पोस्टर पर आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए थे। दिल्ली मेट्रो ने यह कदम सोशल मीडिया और एक गैर-लाभकारी संगठन यूवीकैन फाउंडेशन की ओर से पोस्टर को लेकर चली बहस के एक दिन बाद उठाया है। यह पोस्टर केवल एक ट्रेन पर था, लेकिन यात्रियों ने इसकी तस्वीरें खींचकर इसे व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर साझा किया।
कलाकार और स्तन कैंसर से पीड़ित सुनैना भल्ला ने इस पोस्टर को लेकर नाराजगी जताते हुए पूछा, क्या पोस्टर निर्माताओं में मानवीय शालीनता की इतनी कमी है कि वे शरीर के एक महत्वपूर्ण अंग की तुलना एक फल से कर रहे हैं। यदि आपमें शरीर के अंग की परिभाषा का सम्मान करने की शालीनता नहीं है, तो आप महिलाओं को इसके बारे में सहजता से बात करना कैसे सिखा रहे हैं। जांच करवाना तो दूर की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।