मेट्रो में धार्मिक नारेबाजी का वीडियो वायरल
दिल्ली मेट्रो में एक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा धार्मिक नारेबाजी का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग येलो लाइन पर यात्रा करते हुए नारे लगा रहे हैं। डीएमआरसी ने टिप्पणी करने से...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो में एक समुदाय के कुछ लोगों की ओर से धार्मिक नारेबाजी करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह जोर बाग से उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के बीच का बताया जा रहा है। यह वीडियो कब का है, इसे लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया मंच एक्स पर गुरुवार को कई लोगों ने इस वीडियो को साझा किया है। इसमें एक समुदाय के कुछ लोग सफर करते हुए धार्मिक नारे लगा रहे हैं। वीडियो साझा करने वाले लोगों का दावा है कि येलो लाइन पर यह घटना हुई है। उधर, डीएमआरसी सूत्रों का कहना है कि उन्हें भी इस वीडियो का सोशल मीडिया से पता चला है। इसको लेकर उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया है। उधर, पुलिस का कहना है कि वीडियो में किसी प्रकार की आपत्तिजनक बात नहीं कही गई है। उन्हें इसे लेकर कोई शिकायत भी नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।