Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Metro Religious Chanting Incident Goes Viral on Social Media

मेट्रो में धार्मिक नारेबाजी का वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में एक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा धार्मिक नारेबाजी का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग येलो लाइन पर यात्रा करते हुए नारे लगा रहे हैं। डीएमआरसी ने टिप्पणी करने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 01:53 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो में एक समुदाय के कुछ लोगों की ओर से धार्मिक नारेबाजी करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह जोर बाग से उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के बीच का बताया जा रहा है। यह वीडियो कब का है, इसे लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया मंच एक्स पर गुरुवार को कई लोगों ने इस वीडियो को साझा किया है। इसमें एक समुदाय के कुछ लोग सफर करते हुए धार्मिक नारे लगा रहे हैं। वीडियो साझा करने वाले लोगों का दावा है कि येलो लाइन पर यह घटना हुई है। उधर, डीएमआरसी सूत्रों का कहना है कि उन्हें भी इस वीडियो का सोशल मीडिया से पता चला है। इसको लेकर उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया है। उधर, पुलिस का कहना है कि वीडियो में किसी प्रकार की आपत्तिजनक बात नहीं कही गई है। उन्हें इसे लेकर कोई शिकायत भी नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें