Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Metro Red Line Disruption Overhead Wire Failure Causes 4-Hour Delay

ओएचई लाइन टूटने से चार घंटे परेशान रहे मेट्रो यात्री

::परेशानी:: -रेड लाइन पर प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास का मामला -15 मिनट के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 08:30 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन (रिठाला से नया बस अड्डा गाजियाबाद) पर मंगलवार को मेट्रो रुक-रुककर चली। मेट्रो के ओवरहेड वायर (ओएचई) टूटने के कारण यात्रियों को चार घंटे से अधिक समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशनों पर मेट्रो के लिए यात्रियों को 30 से 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा था। पूरे कॉरीडोर पर मेट्रो को तीन लूप में बांटकर परिचालन करना पड़ा। मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक, मंगलवार दोपहर रेड लाइन पर प्रताप नगर/शास्त्री नगर के पास ओएचई के वायर का एक हिस्सा टूट गया। इससे तीस हजारी से इंद्रलोक के बीच रिठाला की तरफ जाने वाली लाइन का परिचालन ठप हो गया। दोपहर 12 बजे आई इस खराबी को ठीक करने के लिए एक लाइन को बंद करना पड़ा। करीब चार इसे ठीक किया गया। इसके बाद परिचालन सुचारू हो सका।

तीन लूप में बांटा गया

रेड लाइन पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरे कॉरीडोर को तीन लूप में बांटा गया। पहला लूप रिठाला से इंद्रलोक के बीच चलाया गया। दूसरा लूप इंद्रलोक से तीस हजारी के बीच सिर्फ सिंगल लाइन के बीच मेट्रो का परिचालन किया गया। एक ट्रेन यात्रियों को ले जा रही थी और ला भी रही थी। तीसरा लूप तीस हजारी से नया बसअड्डा के बीच चलाया गया। इसके चलते अगर कोई दिलशाद गार्डन से रिठाला जाना था तो उसे दो बार मेट्रो को बदलना पड़ रहा था।

पूरा कॉरीडोर हुआ प्रभावित

रेड लाइन व्यस्त लाइनों में से एक है। पांच स्टेशनों पर सिंगल लाइन पर परिचालन के चलते उसका असर पूरे कॉरीडोर पर पड़ा। यात्रियों को दो-दो बार मेट्रो बदलना पड़ रहा था। मेट्रो ट्रेन स्टेशनों पर 5-10 मिनट तक रुक-रुककर चल रही थी। मेट्रो प्रबंधन ने कहा कि खराबी के चलते कॉरीडोर पर ट्रेनों की बंचिंग हो गई थी, जिसके चलते ट्रेन की रफ्तार पर असर पड़ा। यात्रियों ने ट्रेन में आई खराबी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला। एक यात्री एंजेल शर्मा ने लिखा कि उन्हें गाजियाबाद परीक्षा के लिए जाना था। मेट्रो के लिए आधा घंटा से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेन मिली तो कश्मीरी गेट पर बहुत देर तक खड़ी रही। अगर मेरी परीक्षा छूट जाएगी तो कौन जिम्मेदार होगा। एक अन्य यात्री रीतेश ने कहा कि मेट्रो का यह रोज का हो गया है। आए दिन कुछ न कुछ खराबी होती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें