मेट्रो के 12 स्टेशनों से शुरू हुई बाइक टैक्सी सेवा
::अच्छी खबर:: -डीएमआरसी ने फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया के साथ मिलकर किया शुरू
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मेट्रो स्टेशनों से लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए सोमवार को बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया के साथ मिलकर 12 मेट्रो स्टेशनों से इसकी शुरुआत की है। खास बात यह है की, महिला यात्रियों के लिए यहां महिला चालक वाली बाइक टैक्सी उपलब्ध होगी। बुकिंग के समय यह विकल्प मिलेगा कि वह महिला चालक वाली टैक्सी बुक करें। मेट्रो के मुताबिक, यात्री टैक्सी की बुकिंग डीएमआरसी के आधिकारिक मोबाइल ऐप डीएमआरसी मोमेंटम से कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने बाइक टैक्सी की इस सेवा को लांच करते हुए कहा कि इसमें महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं होगी। उससे उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा। बाइक टैक्सी की बुकिंग मेट्रो स्टेशनों से लगभग तीन से पांच किलोमीटर के दायरे में सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक होगी। इस बीच 50 शीराइड्स (महिला चालक वाली टैक्सी) और 150 अन्य राइडर्स की सुविधा उपलब्ध होगी। मेट्रो का कहना है कि अभी 12 स्टेशनों से सेवा शुरू हुई है जो कि 100 से अधिक स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा। बाकी बचे हुए स्टेशनों को अगले तीन महीनों में कवर किया जाएगा। बाइक टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया भी तय किया गया है। यात्री को न्यूनतम 10 रुपये का शुल्क देना होगा, जो कि पहले दो किलोमीटर के लिए होगा। इसके बाद आठ रुपये प्रति किलोमीटर का किराया देना होगा।
इन 12 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी
द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम।
ये हैं सुविधाएं
महिला चालक उपलब्ध कराई जाएगी।
जीपीएस ट्रैकिंग की सुविधा होगी।
नंबर गेम
12 स्टेशनों से बाइक टैक्सी सेवा शुरू की गई है।
3 महीने में सभी ढाई सौ स्टेशन पर मिलेगी सुविधा।
8 रुपये प्रति किलोमीटर का शुल्क लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।