चुनावी ड्यूटी से छूट के लिए मेडिकल बोर्ड के सामने होगी पेशी
:सख्ती: नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। चुनावी ड्यूटी से छुट्टी लेने के लिए अब कोई
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। चुनावी ड्यूटी से छुट्टी लेने के लिए अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। दरअसल, ड्यूटी पर नियुक्त कई कर्मचारी चिकित्सीय कारणों से छुट्टी के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में मेडिकल बोर्ड गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय दिल्ली ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को पत्र भी लिखा है। कर्मचारियों को अब मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होना होगा। बोर्ड की अनुशंसा पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, इस संबंध में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ पश्चिमी ए जिला सचिव संतराम ने कहा कि चिकित्सीय कारणों से ड्यूटी से छूट के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन को लेकर पहली बार कदम उठाया गया है। इससे हर कोई ड्यूटी से छूट के लिए अनुरोध नहीं कर सकेगा। चुनाव में 30-35 हजार शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शीतकालीन अवकाश खत्म हो जाने के बाद 16 जनवरी से स्कूल खुल जाएगा।
ऐसे में शिक्षकों के ऊपर कार्यभार अधिक बढ़ जाएगा। उनको शिक्षण कार्य और चुनावी ड्यूटी का कार्य भी देखना होगा। हमारा बस एक अनुरोध है कि चुनाव से एक दिन पहले रात को मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियों को रोका जाता है। सर्दी का मौसम है। रात को रुकने की बाध्यता नहीं होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।