अतिक्रमण-सड़कों पर हुए गड्ढों से दिल्लीवासियों को निजात मिलेगी
- अलग-अलग जोन की वार्ड समिति की बैठक में निर्णय लिया गया, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। 18 महीने बाद गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के भाजपा शासित जोन में अलग-अलग वार्ड समिति की बैठक हुई। इसमें आवारा पशुओं के नियंत्रण, खराब स्ट्रीट लाइट, जलभराव, साफ-सफाई, अतिक्रमण, सड़कों पर हुए गड्ढों, जलभराव सहित मच्छर जनित बीमारियों के मुद्दों को लेकर चर्चा और प्रस्ताव पारित किए गए। वार्ड समिति की यह बैठक शांतिपूर्ण रही। निगम अधिकारी सहित सभी पार्षद बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। साथ ही कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए। शाहदरा उत्तरी जोन और सेंट्रल जोन में बैठक का आयोजन नहीं हो सका। वार्ड समिति नजफगढ़ जोन के चेयरमैन अमित खरखड़ी ने बताया कि पहले दिन आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने, पार्कों में पेड़ों की छंटाई, जोन में जलभराव की परेशानी के समाधान को लेकर सहमति बनी। इसके अलावा निगम के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और निगम कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया।
अवैध पार्किंग से दिलाएंगे मुक्ति
सिविल लाइंस जोन के चेयरमैन अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि बैठक में क्षेत्र को अवैध पार्किंग से मुक्त बनाने, फुटपाथ पर होने वाले अतिक्रमण को रोकने, सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने, वार्डों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम की दिशा में काम करने को लेकर सभी पार्षदों ने बैठक में सहमति जताई।
आरडब्ल्यूए को नोटिस देने से रोकने के निर्देश
केशवपुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा ने वार्ड समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अब इस क्षेत्र के सभी वार्डों की समस्याओं का निदान होगा। बैठक में पार्षदों ने सफाई और जलभराव की समस्याओं के मुद्दे को उठाया। निगम द्वारा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को अपशिष्ट पृथक्करण को लेकर मिले नोटिस रोकने के निर्देश दिए गए। नोटिस भेजने की बजाए अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। वहीं, 17 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक सफाई पखवाड़ा चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।