Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Mayor Election SC Candidate Selection and Security Measures in Place

महापौर और उप महापौर को लेकर आज होगा चुनाव

-चुनाव के दौरान निगम में मोबाइल फोन ले जाने पर रहेगी रोक नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 04:31 PM
share Share

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली नगर निगम की गुरुवार को होने वाली बैठक में महापौर और उप महपौर के लिए चुनाव होगा। इस वर्ष अनुसूचित जाति(एससी) से महापौर पद के लिए चयन होगा। अप्रैल में आप और भाजपा के पार्षद महापौर और उप महापौर के चुनाव के लिए नामांकन कर चुके हैं। बैलेट से होगा चुनाव

निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होगा। इसके लिए बैलेट बॉक्स लगाए जाएंगे। सदन की बैठक में मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी। बता दें कि, सितंबर में स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव को लेकर सदन की बैठक में हंगामा हुआ था। सत्ता पक्ष के पार्षद मोबाइल की अनुमति न मिलने के चलते चुनाव प्रक्रिया से दूर रहे थे। स्थायी समिति के चुनाव का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे

चुनाव के मद्देनजर निगम मुख्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी। दिल्ली पुलिस से लेकर अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा मार्शल भी तैनात रहेंगे। मुख्यालय में आईकार्ड दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा।

चुनाव न होने से बढ़ रहा है महापौर का कार्यकाल

बता दें कि, महापौर और उप महापौर का चुनाव अप्रैल महीने के लिए निर्धारित किया गया था। मगर, पीठासीन अधिकारी के नियुक्त न होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। दोनों पदों पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होती है। चुनाव न होने के कारण मौजूदा महापौर और उप महापौर के कार्यकाल को अगले आदेश तक के लिए बढ़ाया गया था।

-------------------------------------------

ये आजमा रहे अपना भाग्य

आम आदमी पार्टी

महापौर- महेश खींची

उपमहापौर- रविंद्र भारद्वाज

भाजपा

महापौर- कृष्ण लाल

उपमहापौर- नीता बिष्ट

-------------------------

मतदान में ये लेंगे हिस्सा

आम आदमी पार्टी - 125 पार्षद , 13 विधायक, 3 राज्यसभा सदस्य

भाजपा - 114 पार्षद, 1 विधायक, सात लोकसभा सांसद

कांग्रेस - 9 पार्षद

निर्दलीय - 1 पार्षद

कुल - 249 पार्षद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें