एनडीएमसी का पुनर्गठन, सदस्यों ने ली शपथ
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने एनडीएमसी परिषद के नए सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि पहले सौ दिनों में स्वच्छता, स्मार्ट सिटी और डिजिटल परिवर्तन योजनाओं पर...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को एनडीएमसी परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही नई परिषद का पुनर्गठन पूरा हो गया। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि कार्यकाल के पहले सौ दिनों में स्वच्छता, स्मार्ट सिटी और डिजिटल परिवर्तन योजनाओं पर ध्यान केन्द्रित रहेगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 17 सितंबर और पांच नवंबर को जारी अधिसूचना में एनडीएमसी का पुनर्गठन किया था। उप राज्यपाल ने राजनिवास में आयोजित समारोह में एनडीएमसी के नए अध्यक्ष केशव चंद्रा और उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल को शपथ दिलाई। नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज, कैंट विधायक वीरेन्द्र कादियान, अनिल वाल्मीकि, सरिता तोमर, दिनेश प्रताप सिंह, निहारिका राय को एनडीएमसी सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चंदोलिया, मुख्य सचिव धर्मेन्द्र और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।