विशेष शिक्षकों के 200 अतिरिक्त पदों को मंजूरी
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी स्कूलों में विशेष पीजीटी शिक्षकों के 200 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इससे नौंवी से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले लगभग 9500 विशेष आवश्यकता वाले...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी स्कूलों में विशेष पीजीटी शिक्षकों के 200 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। नियमित आधार पर इन विशेष शिक्षा वाले शिक्षकों के पदों का सृजन किया जाएगा। इससे दिल्ली सरकार के स्कूलों में नौंवी से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले लगभग 9500 पंजीकृत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को लाभ होगा। उप राज्यपाल की ओर से संविदा और तदर्थ नियुक्तियों की बजाय स्थायी सरकारी नौकरियों पर लगातार जोर दिया जाता रहा है। संविदा और तदर्थ नियुक्तियों में पक्षपात, भ्रष्टाचार, आरक्षण मानदंडों का उल्लंघन और कर्मचारियों के उत्पीड़न जैसी घटनाएं होती रही हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नौंवी और 11वीं कक्षा में लगभग साढ़े नौ हजार विशेष आवश्यकता वाले छात्र पंजीकृत हैं। इन स्कूलों में केवल 283 पीजीटी शिक्षक काम कर रहे हैं और स्वीकृत पदों की संख्या 301 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।