भ्रामक, फर्जी खबरों के बारे में बताएगा चुनाव आयोग
::चुनाव आयोग से:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय चुनाव के
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय चुनाव के दौरान फर्जी और भ्रामक खबरों से आप को अवगत कराएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एलिस ए. वाज ने बुधवार को मिथक बनाम तथ्य नाम से एक डिजिटल रजिस्टर लॉन्च किया है। जहां पर फर्जी खबरों, चुनाव प्रक्रिया से संबंधित मिथकों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। यह दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट https://www.ceodelhi.gov.in/mythvsfacts.aspx पर जाकर देखा सकेगा। उन्होंने कहा कि मिथक बनाम तथ्य रजिस्टर को नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा ताकि मतदाताओं को नवीनतम सत्यापित जानकारी प्राप्त हो सके। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान गलत सूचना, दुष्प्रचार और फर्जी खबरों के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए यह मिथक बनाम तथ्य का डिजिटल रजिस्टर लॉन्च किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य भारत में चुनावों से संबंधित सत्यापित जानकारी का एक विश्वसनीय संग्रह प्रदान करना है। दिल्ली के मतदाताओं और मीडिया संगठनों के लिए यह एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में कार्य करेगा ताकि वे झूठे कथनों का विश्वास न करें और सही जानकारी सुनिश्चित कर सकें।
अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट होने वाली किसी भी फर्जी खबर या भ्रामक जानकारी का गहन विश्लेषण, सत्यापन और खंडन इस पोर्टल पर किया जाएगा। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह पहल दिल्ली के मतदाताओं को फर्जी खबरों के हानिकारक प्रभावों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नागरिकों को चुनाव के दौरान सही निर्णय लेने में सशक्त बनाता है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।