Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Jal Board to Hire 131 Junior Civil Engineers Amid Staff Shortage

हि-जॉब्स : जल बोर्ड में अनुबंध पर 131 जूनियर इंजीनियर तैनात होंगे

15 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, इंजीनियरों की कमी दूर करने के लिए जल बोर्ड ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
हि-जॉब्स : जल बोर्ड में अनुबंध पर 131 जूनियर इंजीनियर तैनात होंगे

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली जल बोर्ड में इंजीनियरों की कमी जल्द दूर होगी। विभाग की ओर से 131 जूनियर सिविल इंजीनियर अनुबंध पर तैनात किए जाएंगे। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र उम्मीदवार 15 अप्रैल तक ई-मेल के माध्यम से या दिल्ली जलबोर्ड के मुख्यालय में पहुंचकर आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, यह भर्ती एक साल की लघु अवधि के लिए की जाएगी, लेकिन बाद में इसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। गेट परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन फार्म का प्रारूप अपलोड कर दिया गया है। इस निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करने के साथ-साथ इंजीनियरिंग समेत अन्य स्कूली प्रमाणपत्र जमा कराने होंगे। इसके अलावा विभाग की ई-मेल आईडी djbdirector@gmail.com पर भी आवेदन पत्र भेज सकेंगे। विभाग के मुताबिक, 15 अप्रैल तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जो अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उन्हें 15 दिन की अवधि में विभाग में ज्वाइन करा दिया जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जलबोर्ड की ओर से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की निगरानी की जा सकेगी और इनमें तेजी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें