खराब पानी के मीटर नहीं बदलवाए तो कटेगा कनेक्शन
::सख्ती:: - दिल्ली जल बोर्ड ने जारी की चेतावनी - उपभोक्ताओं को अपने खर्च पर
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अगर आपके घर में पानी के कनेक्शन का मीटर खराब है तो इसे जल्द बदलवाना होगा। मीटर रीडिंग के दौरान ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें पानी के मीटर या तो खराब हैं या फिर चोरी हो गए हैं। ऐसे हजारों उपभोक्ताओं को अनमीटर्ड श्रेणी में माना गया है। खराब मीटर को न बदलवाने पर उनके पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द ऐसे मीटर अपने खर्च पर बदलवाने होंगे ताकि मीटर रीडिंग ली जा सके। विभाग की ओर से कहा गया है कि खराब मीटरों को बदलवाकर और बिना मीटर वाले कनेक्शनों पर नए मीटर लगवाने के बाद उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड के आरएमएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी या क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर इसकी लिखित सूचना देनी होगी। इस सूचना के साथ उन्हें मीटर की कंपनी, मीटर नंबर, मीटर लगवाने की तारीख की जानकारी उपलब्ध करानी होगी ताकि जल बोर्ड के सिस्टम पर उसे अपलोड किया जा सके।
पहले से तय 10 कंपनियों के मीटर लगवा सकते हैं उपभोक्ता
दिल्ली जल बोर्ड ने मीटर लगवाने के लिए 10 कंपनियों के नाम तय किए हैं। उपभोक्ताओं को इनमें से किसी एक कंपनी का मीटर अपने घर पर लगवाना होगा। इनके अलावा किसी अन्य कंपनी के मीटर अधिकृत नहीं होंगे और जल बोर्ड की ओर से इन्हें मान्यता नहीं दी जाएगी। इन अधिकृत कंपनियों की सूची दिल्ली जल बोर्ड ने ऑनलाइन पोर्टल पर भी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।