दिल्ली जल बोर्ड कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी
दिल्ली जल बोर्ड के सभी जोनल कार्यालयों में आधार पर आधारित बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। इससे कर्मचारियों की लेटलतीफी पर नज़र रखी जाएगी। इस पहल के तहत, कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने...

- सभी जोनल कार्यालयों में मशीनें लगाई जाएंगी नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी अब दफ्तर पहुंचने में लेटलतीफी नहीं कर सकेंगे। इसकी मॉनीटरिंग के लिए जल बोर्ड के सभी जोनल कार्यालयों में आधार पर आधारित बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएंगी।
दिल्ली जल बोर्ड के मेंबर एडमिन के साथ हुई मीटिंग के बाद डायरेक्टर अमित कुमार जैन की ओर से मुख्य अभियंता आईटी को पत्र भेजा गया है। यानी बायोमेट्रिक मशीन लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।
इन मशीनों के माध्यम से दफ्तर में देरी से आने वाले कर्मचारियों को चिह्नित किया जा सकेगा। ऐसी मशीनें जल बोर्ड के सभी 42 जोन में लगाई जाएंगी। अभी तक दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालयों में मैनुअल तरीके से हाजिरी लगाई जा रही थी, जिसकी वजह से कर्मचारियों की कार्यालय में मौजूदगी या अनुपस्थिति का पता नहीं लग पाता था। जोनल कार्यालयों में कर्मचारियों के समय पर न पहुंचने की वजह से बिलों से संबंधित काम भी प्रभावित होते है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।