Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Intensifies Campaign Against Mosquito-Borne Diseases Amidst Continuous Rainfall

मच्छर का लार्वा मिलने पर 16 सौ लोगों को नोटिस

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ एनडीएमसी ने अभियान तेज कर दिया है। 1679 लोगों को नोटिस भेजे गए, जिनमें से 104 का चालान हुआ। 15 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की गई है। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने मच्छर जनित बीमारियों को लेकर अभियान तेज कर दिया है। मच्छर का लार्वा मिलने पर अब तक 1679 लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। इनमें से 104 लोगों का चालान किया गया है। एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे 15 स्थानों की पहचान की गई है जो मच्छरों के प्रजनन के मामले में हॉटस्पॉट हैं। एनडीएमसी क्षेत्र को चौदह सर्किलों में विभाजित किया गया है, जिनमें विशेष टीमों की तैनाती की गई है। यह मच्छर के लार्वा की जांच और दवाओं के छिड़काव आदि के काम कर रही हैं। अभी तक 15 हजार 735 संस्था या सरकारी भवनों की व पांच लाख से ज्यादा भवनों में मच्छर के लार्वा की जांच की गई है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 1679 लोगों को नोटिस जारी किए गए और 104 का चालान भी किया गया। मच्छर प्रजनन के लिहाज से ज्यादा संवेदनशील 15 हॉटस्पॉट जगहों का भी पता लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि एनडीएमसी द्वारा बरती गई सावधानी का असर भी देखने को मिला है। पिछले साल की तुलना में परिषद क्षेत्र में डेंगू के मामलों में 94 फीसदी तक की कमी आई है। पिछले साल एक जनवरी से 29 अगस्त तक डेंगू के 131 मामले आए थे। इस साल अब तक सात मरीजों की पुष्टि हुई है। बीते वर्ष मलेरिया का एक मरीज था, जबकि इस साल मलेरिया और चिकनगुनिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसकी तुलना में नगर निगम क्षेत्र में मलेरिया के 237, डेंगू के 578 और चिकनगुनिया के 30 मामले सामने आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें