Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Health Insurance Scheme Implementation Concerns Raised by JP Nadda

आप ने 6.5 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना से वंचित किया : नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इससे 6.5 लाख परिवारों और 70 साल से ऊपर के नागरिकों को स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

- दिल्ली में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना लागू न होने पर जताई चिंता नई दिल्ली, एजेंसी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को हाईकोर्ट द्वारा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू न करने के लिए प्रदेश सरकार की आलोचना का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। कहा कि आप सरकार ने दिल्ली के लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा से वंचित किया है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि दिल्ली जैसे राज्यों ने जानबूझकर आयुष्मान योजना न अपनाकर लोगों को इससे वंचित किया है। आप सरकार ने दिल्ली में 6.5 लाख से अधिक पात्र परिवारों और 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को इससे वंचित किया है। नड्डा ने एक समाचार रिपोर्ट की प्रति साझा करते हुए कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस योजना को लागू न करने के लिए प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने हमारे इस रुख को मान्य किया है कि लोकतांत्रिक सरकारों को राजनीतिक मतभेदों के बावजूद जनता को सहायता और सेवाएं प्रदान करने वाली योजनाएं अपनानी चाहिए।

हाईकोर्ट ने भी आश्चर्य व्यक्त किया है

मालूम हो कि दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र की वित्तपोषित स्वास्थ्य योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता स्वीकार नहीं करने पर आश्चर्य व्यक्त किया था। मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि यह अजीब है कि दिल्ली सरकार केंद्र की सहायता स्वीकार नहीं कर रही है, जबकि उसके पास अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए कोई पैसा नहीं है। इससे पहले सात भाजपा सांसदों ने आप सरकार को आयुष्मान भारत योजना लागू करने का निर्देश देने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया। सांसदों ने अपनी याचिका में कहा कि दिल्ली एकमात्र केंद्र शासित प्रदेश है, जहां वंचितों के लिए यह लाभकारी स्वास्थ्य सेवा योजना अभी तक लागू नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें