Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Guest Teachers Protest for Regularization and Equal Pay

अतिथि शिक्षकों का मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उनकी मांगें नियमितीकरण और समान कार्य-समान वेतन थीं। प्रदर्शन में सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों का आरोप है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अतिथि शिक्षकों ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शिक्षकों को नियमित करने, सामान कार्य-सामान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों की तादाद में अतिथि शिक्षक पहुंचे। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2014 में दिल्ली के अतिथि शिक्षकों को पक्का करने का वादा किया गया था, लेकिन दस साल बीत जाने के बात भी एक भी शिक्षक अभी तक नियमित नहीं किया गया। शिक्षक पिछले 13-14 वर्षों से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण डेढ़ा ने कहा कि दस साल से ज्यादा समय से सेवाएं देने के बाद भी अतिथि शिक्षकों का रोजगार सुरक्षित नहीं है। सरकार को अतिथि शिक्षकों के रोजगार के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें