Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Government Takes Action on Sewer Overflow Complaints Water Minister Orders Solutions

वरिष्ठ आईएएस सीवर ओवरफ्लो का समाधान करें: आतिशी

राजधानी के कुछ इलाकों में सीवर ओवरफ्लो की शिकायतें मिलने पर जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को समाधान के निर्देश दिए हैं। 11 सर्किलों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की टीमों को जिम्मेदारी सौंपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 08:46 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के कुछ इलाकों में सीवर ओवरफ्लो होने की शिकायतें लगातार सरकार को मिल रही है। इसे लेकर जल मंत्री आतिशी की तरफ से मुख्य सचिव नरेश कुमार को समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। बीते 17 अगस्त को इस विषय पर आतिशी की तरफ से मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या के समाधान करने की जिम्मेदारी दें। दिल्ली जल बोर्ड के राजधानी में कुल 11 सर्किल हैं। प्रत्येक सर्किल में होने वाली सीवर ओवरफ्लो की समस्या का समाधान करने के लिए एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए। प्रत्येक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ अधिकारियों की एक टीम दी जाए जो सीवर ओवरफ्लो और जल प्रदूषण से संबंधित मुद्दों के अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए क्षेत्र में कार्य करेगी। इन 11 टीमों की निगरानी मुख्य सचिव खुद करेंगे और इस संबंध में हर दो सप्ताह में जल मंत्री को रिपोर्ट देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें