Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government s Efforts Against Pollution Manish Sisodia Criticizes BJP

केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति कर रही : सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आप सरकार ने दिल्ली से पंजाब तक प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह केवल राजनीति कर रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि राजधानी में बढ़े हुए प्रदूषण से निपटने के लिए आप सरकार ने दिल्ली से लेकर पंजाब तक बेहतर इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली और पंजाब सरकार प्रदूषण कम करने में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र में बैठी भाजपा की केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बेहतर इंतजाम किए हैं। मीडिया और अथॉरिटी की रिपोर्ट से यह साफ है कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में बहुत कमी आई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा से न तो दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभल रही है और ना ही वह प्रदूषण को रोकने में किसी प्रकार का सहयोग कर रही है। भाजपा की केंद्र सरकार से लेकर हरियाणा एवं यूपी की सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए कुछ नहीं किया है। यूपी के कौशांबी बस अड्डे पर प्रदूषण से बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें