सेप्टिक टैंक में मौत के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार : आदेश
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक फैक्टरी के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर...
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक फैक्टरी के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ दिनों पहले भी बदरपुर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मृत्यु हो गई थी। इन घटनाओं को लेकर चिंता जताते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि पिछले 15 दिनों के अंदर यह दूसरी घटना हुई है, जब सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों की मृत्यु हुई।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपनी मानवता कहीं खो दी है और संवेदनहीनता की सारी हदों को पार कर दिया है। दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े वादे, घोषणाएं सिर्फ प्रचार के लिए है, असल में दिल्ली सरकार को जनता के हित या उनके जीवन से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना की घोषणा की और जनता को आश्वस्त किया कि एक फोन कॉल पर दिल्ली जल बोर्ड मुफ्त में सेप्टिक टैंक की सफाई करवाएगा, लेकिन आज तक दिल्ली सरकार की ओर से किसी भी अनधिकृत कॉलोनी के घर के सेप्टिक टैंक की सफाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।