सरकारी इमारतों में लगेंगे बिजली बचाने वाले एसी-पंखे
सरकारी इमारतों में लगेंगे बिजली बचाने वाले एसी-पंखे सरकारी इमारतों में लगेंगे बिजली बचाने वाले एसी-पंखे
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बिजली बचाने की दिशा में आप सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब दिल्ली सरकार की सभी इमारतों में 5 स्टार रेटिंग एसी और कम बिजली में चलने वाले पंखों का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री आतिशी ने मंजूरी दे दी है। वहीं, इसे अनुमोदन के लिए जल्द ही उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा। आतिशी ने कहा कि इस कदम से न केवल बिजली खपत कम होगी बल्कि सालाना करोड़ों रुपये की बचत भी होगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी सरकारी इमारतों में कम बिजली इस्तेमाल करने वाले बीएलडीसी पंखे, 5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर और अन्य ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग अनिवार्य होगा। इससे न केवल बिजली खपत और बिल कम होगा बल्कि हरित भविष्य की दिशा में भी यह बड़ा योगदान देगा।
आतिशी ने कहा कि यह कदम पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में भी बड़ा योगदान देगा। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की इमारतों में हर साल 200 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली की खपत होती है। इसकी लागत 8.50 रुपये से 11.50 रुपये प्रति यूनिट होती है। इस कारण से बिजली बिलों पर 1900 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होते हैं।
ऐसे होगी बिजली की बचत
जानकारी के अनुसार एलईडी लाइट ने पहले ही ऊर्जा बचत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीएलडीसी पंखे, पारंपरिक पंखों की तुलना में लगभग 40-45 वाट कम बिजली की खपत करते हैं। इससे हर साल प्रति पंखा लगभग 96 यूनिट बिजली बचाई जा सकती है, जिससे 950 से 1100 रुपये तक की बचत संभव है। इसी तरह 5-स्टार रेटिंग वाले एसी सामान्य एसी की तुलना में 2800 से 3042 यूनिट बिजली बचा सकते हैं, जो सालाना 27,000 से 29,000 रुपये की बचत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।