अभिषिक्त परियोजना के तहत 82 छात्र का चयन किया
दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान और विकास के लिए अभिषिक्त परियोजना शुरू की है। इस परियोजना के तहत 82 छात्रों और 87 शिक्षकों का चयन किया गया है। यह राष्ट्रीय शिक्षा...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का अभिषिक्त परियोजना के तहत चयन किया है। शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रतिभाशाली छात्रों की शिक्षा के लिए अभिषिक्त शुरू किया है। परियोजना के तहत 82 छात्रों और 87 शिक्षकों का चयन किया गया है। यह परियोजना पूर्व की दिल्ली सरकार की ओर से शुरू की गई थी। इसमें प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी क्षमता के अनुसार विकसित करने में मदद करने के लिए बनाई गई है. इसके तहत दिल्ली सरकार कक्षा 6 से 9 तक के प्रतिभाशाली छात्रों को पहचानती है और उन्हें विशेष पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण और समर्थन प्रदान करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।