Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Launches New Polyclinic in Babarpur to Enhance Healthcare Services

स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता : राय

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर में नवनिर्मित पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना प्राथमिकता है। पॉलीक्लिनिक में एलोपैथिक, यूनानी एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को बाबरपुर में नवनिर्मित पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसी कड़ी में हम रोज नए मोहल्ला क्लीनिक और पॉली क्लिनिक खोल रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। जीटीबी अस्पताल द्वारा संचालित यह पांचवां पॉलीक्लिनिक है। गोपाल राय ने कहा कि पॉलीक्लिनिक दिल्ली सरकार के थ्री-टायर हेल्थकेयर मॉडल का एक हिस्सा है, जिसमें तीन चरणों यानी प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर और तृतीयक स्तर पर सेवाएं दी जाती हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए यह सबसे बेहतर मॉडल है। उन्होंने कहा कि यह पॉलीक्लिनिक एक बहु-विशिष्ट क्लिनिक है, जो विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करता है। इस पॉलीक्लिनिक में एलोपैथिक, यूनानी एवं आयुर्वेदिक उपचार के लिए निःशुल्क दवा वितरण का प्रावधान भी है।

उन्होंने बताया कि यह पॉलीक्लिनिक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक काम करेगा। इसमें ईसीजी, ब्लड और यूरिन टेस्ट आदि की सुविधा भी होगी। पैथोलॉजिकल परीक्षणों के लिए सैंपल का संग्रह गुरु तेग बहादुर अस्पताल के सहयोग से किया जाएगा। यह पॉलीक्लिनिक जीटीबी अस्पताल का विस्तार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें