Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Launches Chief Minister Self-Reliance Employment Scheme for Small Industries and Shopkeepers

लघु उद्योगों को बढ़ावा देगी सरकार : सौरभ भारद्वाज

::वादा:: --दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना शुरू करेगी नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार लघु उद्योगों और दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना शुरू करने जा रही है। इस पहल का उद्देश्य उद्यमियों, व्यापार पेशेवरों, कारीगरों और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों, विधवाओं सहित वंचित समूहों को अपना काम शुरू करने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराना है। उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबकि योजना में 10 लाख रुपये तक की वित्तीय मदद के साथ सब्सिडी भी मिलेगी। उद्योग मंत्री के मुताबिक, योजना का उद्देश्य छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को उनके संचालन का विस्तार करने और दूसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह पहल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने की दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह उद्योगों और दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाएगी और दिल्ली के समग्र विकास में योगदान देगी।

सरकार का कहना है कि हम इस योजना के जरिए उन युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे जो पढ़ाई खत्म करने के बाद अपना रोजगार करना चाहते हैं। योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र के स्कूल और कॉलेज छोड़ने वाले, उद्यमी, व्यापार पेशेवर, कारीगर, शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति और विधवाओं को फायदा मिलेगा।

ये मिलेगा फायदा

10 लाख रुपये तक वित्तीय मदद मिलेगी

6 फीसदी सालाना ब्याज के आधार पर मिलेगा।

18-55 आयु वर्ग के लोगों को ही यह वित्तीय मदद मिलेगी।

इन्हें मिलेगी सब्सिडी

-सामान्य आवेदकों को ऋण राशि पर 10 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी।

-महिलाओं और पूर्व सैनिकों को 15 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।

-दिव्यांग व्यक्तियों और विधवाओं को 20 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें