Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Government Announces 5000 Monthly Financial Aid for Highly Qualified Persons with Disabilities

उच्च योग्यता वाले दिव्यांगों को मिलेगा पांच हजार रुपये: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार ने विशेष उच्च योग्यता वाले दिव्यांग व्यक्तियों को 5000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। यह निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया गया। 60 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले लोग इस सहायता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 08:14 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने विशेष उच्च योग्यता वाले दिव्यांग व्यक्तियों को पांच हजार रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार की सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा करने वाला दिल्ली पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि जिनके पास 60 फीसदी से अधिक दिव्यांगता की पुष्टि करने वाला चिकित्सा प्रमाण पत्र होगा, वह इसके हकदार होंगे। जल्द ही पात्र व्यक्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। वर्तमान में दिल्ली सरकार 1.20 लाख दिव्यांगों को मासिक पेंशन देती है। इसमें वे दिव्यांग शामिल हैं, जिनके पास 42 फीसदी से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र है। उन्हें हर माह सरकार से 2500 रुपये मासिक मिलता है। अब सरकार ने विशेष उच्च योग्यता वाले दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। इस फैसले से 10 हजार दिव्यांगों को लाभ मिलेगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसे तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार, दिल्ली में लगभग 2.44 लाख से अधिक लोग दिव्यांगता की श्रेणी में आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें