झुग्गी के बदले फ्लैट योजना में हो रही गड़बड़ी: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डीडीए द्वारा झुग्गीवासियों को दिए जाने वाले फ्लैटों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। एक स्टिंग ऑपरेशन में यह खुलासा हुआ कि पात्रता के बिना लोगों को फ्लैट दिए जा...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डीडीए की ओर से झुग्गी की जगह दिए जाने वाले फ्लैटों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को कहा है कि एक स्टिंग ऑपरेशन में इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। झुग्गीवासियों को मिलने वाले फ्लैट ऐसे लोगों को दिए जा रहे हैं जो इसके पात्र ही नहीं है। डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है। इस मामले में जज की अध्यक्षता में जांच करवानी चाहिए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में झुग्गियों को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इसका मकसद दिल्ली से झुग्गियों को हटाना था ताकि दिल्ली को सुंदर और साफ बनाया जा सके। कुछ साल पहले प्रधानमंत्री ने खुद कालकाजी स्थित फ्लैटों का उद्घाटन किया था। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा हमेशा गरीबों के खिलाफ नजर आती है। दिल्ली सरकार ने गरीबों को मुफ्त बिजली, पानी और बस यात्रा दी तो भाजपा ने इसका विरोध किया। भाजपा की अलग-अलग एजेंसियों ने दिल्ली में झुग्गियों को तोड़कर लाखों लोगों को बेघर किया है। मथुरा रोड स्थित डीपीएस के पीछे झुग्गियों को तोड़ा गया। तुगलकाबाद, महरौली, सरोजिनी नगर और सफदरजंग एयरपोर्ट के पास हजारों झुग्गियों को तोड़कर लोगों को बेघर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।