Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi: Five friends stabbed the young man with a knife after a minor dispute during the party

दिल्ली : पार्टी कर रहे पांच दोस्तों ने मामूली विवाद के बाद युवक को चाकू से गोदकर की हत्या

दिल्ली के नारायणा इलाके में 6 नवम्बर को पांच दोस्तों ने पहले एक युवक को जमकर पीटा और फिर चाकू से गोदकर फरार हो गए। आरोपियों में दो नाबलिग भी शामिल हैं। घायल 28 वर्षीय सूरज को उसके दोस्त ने...

Tej Singh वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली Wed, 11 Nov 2020 11:35 AM
share Share

दिल्ली के नारायणा इलाके में 6 नवम्बर को पांच दोस्तों ने पहले एक युवक को जमकर पीटा और फिर चाकू से गोदकर फरार हो गए। आरोपियों में दो नाबलिग भी शामिल हैं। घायल 28 वर्षीय सूरज को उसके दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना नारायणा थाना पुलिस को दी। अस्पताल में उपचार के दौरान सूरज की मौत हो गई। पुलिस ने सूरज के शव को कब्जे में लेकर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दो नाबालिग सहित धीरज, राहुल और बिट्टू को कीर्ति नगर और नारायणा औद्योगिक क्षेत्र के बीच सर्च ऑपरेशन चला दबोच लिया।

पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने बताया कि सूरज अपने परिवार के साथ नारायणा इलाके में रहता था। 6 नवम्बर को सोनिया विहार कैम्प में मुर्गा मंडी के पास सूरज की सड़क पर खड़ा होने को लेकर एक महिला से कहासूनी हो गई थी। महिला से कहासुनी के दौरान पास के एक पार्क में अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी कर रहे पांच दोस्त वहां गए और सूरज से बहस करने लगे। इस दौरान महिला वहां से चली गई और पांचों दोस्तों और सूरज का झगड़ा होने लगा। आरोपियों ने पहले सूरज को चाकू से गोद दिया। नाबालिग आरोपी ने उसके पेट और छाती पर चाकू से वार किए और फरार हो गए।

घायल हालत में सूरज सोनिया विहार कैम्प में अपने दोस्त के पास पहुंचा और बेसुध होकर गिर गया। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर, एसआई विकास दलाल की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया

पुलिस टीम आरोपियों की तलाश के दौरान उस महिला तक पहुंची जिसकी मृतक से कहासुनी हुई थी। उस महिला ने आरोपियों के बारे में पुलिस को अहम सुराग दिया। जिसके बाद पुलिस ने पार्क, रेलवे लाइन, औद्योगिक क्षेत्र कीर्ति नगर और नारायणा में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें