सड़क हादसे की चपेट में आने से पिता कोमा में, बेटी घायल
आरोपी कारचालक ने बाइकसवार पिता-पुत्री को मारी थी टक्कर, हादसे के सात दिन बाद भी आरोपी कारचालक पुलिस की पकड़ से बाहर
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गोविंदपुरी इलाके में एक कार चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद तत्काल दोनों को उपचार के लिए पहले मजीदिया और फिर एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां बेटी का तो उपचार कर दिया गया लेकिन पिता की हालत गंभीर बनी रही और वह कोमा में चले गए। मेघा का आरोप है कि उनके पिता गंभीर चोटें आने से कोमा में चले गए है और सात दिनों से उन्हें होश नहीं आया है। लेकिन अभी तक पुलिस फरार कार चालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय मेघा शर्मा अपने परिवार के साथ परिवार के साथ सी-ब्लॉक, संगम विहार में रहती है। वह प्रीत विहार में इंटीरियर डिजाइनर का काम करती हैं। 22 अगस्त को काम खत्म कर मेट्रो से गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पहुंची थी। वहां पर उनके पिता 44 वर्षीय सुशील शर्मा बाइक लेकर मेघा का इंतजार कर रहे थे। फिर बाइक पर सवार होकर पिता पुत्री घर के लिए निकले। रात करीब 11.20 बजे वे लोग गली संख्या एक, गोविंदपुरी के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित कार चालक तेज रफ्तार में कार लेकर आया और अचानक से दाईं ओर कार घुमाकर पीड़ितों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक वाहनचालक ने दोनों को उपचार के लिए मजीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन सुशील शर्मा की हालत गंभीर होने के चलते दोनों को एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मेघा को बाद में इलाज के बाद छुट्टी मिल गई। लेकिन उनके पिता कोमा में चले गए और हादसे के सात दिन बाद भी उन्हें होश नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।