आप नेता खुद के बच्चों को पढ़ा रहे बाहर : रवनीत सिंह बिट्टू
दिल्ली के रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप नेताओं का दावा झूठा है। उन्होंने मनीष सिसोदिया के बेटे की विदेश में शिक्षा और शिक्षा ऋण को लेकर चिंता जताई।...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को कहा कि आप दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा करती है, लेकिन सच्चाई इससे अलग है। बिट्टू ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया के पुत्र बाहर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और उनके शिक्षा ऋण ने कई सवाल खड़े किए हैं। बिट्टू ने कहा कि आप नेता हर प्रदेश में शिक्षा योजना के कसीदे पढ़ते हैं, जबकि यह सुपर फ्लॉप योजना है। दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद को शिक्षा योजना का जनक बताते हैं। सच्चाई ये है कि राजधानी में 12 वर्ष में कोई नया स्कूल नहीं खुला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।