Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi DDA Launches Registration for 6 000 Affordable Flats in Second Phase

अच्छी खबर : डीडीए दूसरे चरण के तहत कई फ्लैटों के पंजीकरण शुरू करेगा

अगले एक माह में यह सुविधा शुरू होगी।आवासीय योजना के दूसरे चरण के मद्देनजर पंजीकरण और बुकिंग होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 06:53 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की तरफ से दूसरे चरण के तहत विभिन्न फ्लैटों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें छह हजार से अधिक फ्लैटों को लोग बुक करा सकेंगे। अगले एक माह में यह सुविधा शुरू होगी। आवासीय योजना के दूसरे चरण के मद्देनजर पंजीकरण और बुकिंग होगी। इस वर्ष डीडीए ने सस्ता घर आवासीय योजना के तहत 34,177 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों को शामिल किया है। साथ ही मध्यम वर्गीय आवासीय योजना में 5,531 फ्लैटों को शामिल किया है। पहले चरण में सस्ता घर आवासीय योजना में कुल 7,124 फ्लैटों के पंजीकरण और बुकिंग शुरू हुई थी। अब डीडीए प्रशासन दूसरे चरण में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहा है। नरेला, लोकनायकपुरम, सिरसपुर में मौजूद फ्लैटों को खरीदार खरीद सकेंगे।

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट, वन बीएचके के एलआईजी फ्लैट, टू बीएचके के एमआईजी फ्लैट, थ्री बीएचके के एचआईजी फ्लैट को फ्लैट खरीदारों को पंजीकरण और बुक करने की सुविधा मिलेगी। लोगों को सूचना देने के लिए डीडीए वेबसाइट पर फ्लैटों के स्थान, सोसाइटी के परिसर, परिवहन कनेक्टिविटी के साथ अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही सैंपल फ्लैटों की तस्वीरें भी उपलब्ध होंगी। कुछ स्थानों पर फ्लैटों को देखने के लिए डीडीए बस सेवा भी शुरू करेगा। इसके लिए योजना बना रहे हैं।

इतनी होगी कीमत

अधिकारियों के अनुसार, ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। एलआईजी फ्लैटों की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक, एमआईजी फ्लैटों की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक और एचआईजी फ्लैटों की कीमत 1.40 करोड़ रुपये से अधिक में शुरू होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें