दिल्ली कोरोना अपडेट : 10,756 नए मामले, 38 मरीजों की मौत; संक्रमण दर 18 प्रतिशत
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 10,756 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए, जो गुरुवार को आए आंकड़ों से कम हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 38 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि केस घटने के साथ ही संक्रमण दर भी घटकर...
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 10,756 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए, जो गुरुवार को आए आंकड़ों से कम हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 38 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि केस घटने के साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 18.04 प्रतिशत हो गई है जो एक दिन पहले 21.48 प्रतिशत थी। वहीं आज 17,494 लोग संक्रमण से ठीक हुए।
राजधानी दिल्ली में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 61,954 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 16,83,533 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25541 हो गई है। बता दें क दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 17,71,028 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 59,629 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 44,966 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 14663 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 3,43,31,522 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 18,06,922 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही आज यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 42 हजार के ऊपर पहुंच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।