सीवर सफाई में हुई मौत के लिए जलबोर्ड जिम्मेदार : कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सीवर सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिल्ली जल बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया। यादव ने कहा कि मैनुअल...

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सीवर सफाई के दौरान हुई मजदूर की मौत पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड जिम्मेदार है। यादव ने कहा कि भाजपा दलितों और वंचित वर्ग के हितों को संरक्षण देने में हमेशा ही असफल रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली में मैनुअल तरीके से सीवर की सफाई होना सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ऐसे ही सफाई के दौरान एक कर्मी की मौत और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। यादव ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड यह कह कर मामले से पल्ला झाड़ रही है कि वह अनाधिकृत तौर पर मैनहोल में उतरे और दिल्ली जल बोर्ड के स्थायी या संविदा कर्मचारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से असंवेदनशील और मानवता के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सफाई कर्मी की मौत और गंभीर रूप से घायल कर्मी को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं हस्तक्षेप करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।