मणिपुर पैकेज : दिल्ली मैतेई समन्वय समिति ने हिंसा की निंदा की
शब्द : 158 नई दिल्ली, एजेंसी दिल्ली मैतेई समन्वय समिति ने मणिपुर में हिंसा की
शब्द : 158 नई दिल्ली, एजेंसी
दिल्ली मैतेई समन्वय समिति ने मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं की रविवार को कड़ी निंदा की। सितंबर में ड्रोन से हमलों की अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है। समिति के संयोजक सेराम रोजेश ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं।
रोजेश ने एक बयान में कहा, हम कुकी आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इस तरह की गतिविधियों की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, यह पिछले डेढ़ साल में हुए सात बड़े हमलों में से एक है। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि सेना और भारत सरकार ने इस तरह के सिलसिलेवार हमलों को कैसे होने दिया? उन्होंने सवाल किया कि मणिपुर में तैनात सुरक्षा बल कुकी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।