मुख्य चुनाव आयुक्त से आतिशी ने मिलने का समय मांगा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम हटाने और जोड़ने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और उनकी जांच से संतुष्ट...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के सूची से नाम हटाने एवं जुड़वाने के आवेदनों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि इस मुद्दे को लेकर वह केवल जांच के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। यह मुद्दा बेहद गंभीर है, इसलिए उन्हें मिलने का तुरंत समय दिया जाए। मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए पत्र में आतिशी ने लिखा है कि उन्होंने बीते 5 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटों के साथ हो रही गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर उनसे मिलने का समय मांगा था। इसके जवाब में चुनाव कार्यालय से एक अधिकारी का पत्र उनके कार्यालय में मिला है। इसमें बताया गया है कि पत्र में मेरे द्वारा उठाए गए प्रश्नों को लेकर छानबीन की जा रही है। आतिशी ने दोबारा लिखे गए पत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त से तत्काल मिलने का समय देने की मांग की है। दिल्ली में चुनाव को अब केवल 27 दिन बचे हैं, ऐसे में इस विषय से उन्हें अवगत कराना बेहद आवश्यक है। इसे प्राथमिकता पर रखते हुए उन्हें मिलने का समय दिया जाए। अभी के समय में दिल्ली एकमात्र ऐसी जगह है जहां चुनाव हो रहे हैं। पूरे देश चुनाव एवं उसकी प्रक्रिया पर नजर रख रहा है। ऐसे में आतिशी ने उनसे मिलने का समय तत्काल देने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।