आयुष्मान लागू करने को तैयार पर मौजूदा सेवाएं बंद नहीं करना चाहते: आतिशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त हैं, जबकि आयुष्मान योजना में कई शर्तें और...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना हमारी प्राथमिकता है। दिल्ली सरकार आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए तैयार भी है, लेकिन एक समस्या है जो हम हाईकोर्ट के सामने रख रहे है। दिल्ली सरकार जो स्वास्थ्य सुविधा देती है और आयुष्मान भारत में जो स्वास्थ्य सुविधा मिलती है उसमें कुछ विरोधाभास है। दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों के सवाल पर आतिशी ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली सरकार के किसी भी अस्पताल में सारा इलाज मुफ्त में मिलता है। डॉक्टर को दिखाना, दवाई, ऑपरेशन से पहले और बाद में जो इलाज से लेकर कमरा और खाना तक सब मुफ्त है। वहीं, आयुष्मान भारत में कुछ श्रेणी हैं और शर्ते हैं। कुल 10-12 श्रेणी में इसका फायदा लोगों को मिलता है। मगर उसमें शर्त है कि आप के पास फ्रिज, दोपहिया, पक्का मकान है तो सुविधा नहीं मिलेगी। दूसरा आयुष्मान एक परिवार का प्रति साल पांच लाख रुपये के इलाज की लिमिट तय की है।
उन्होंने कहा कि अगर एक परिवार में दो व्यक्ति बीमार हो जाए और 10 लाख खर्च हो जाए तो उसे पांच लाख अपनी जेब से देना पड़ता है। वहीं, दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना में खर्च की कोई सीमा नहीं है। हम चाहते हैं कि आयुष्मान योजना के साथ दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे लागू करें। इस पर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसमें आयुष्मान योजना लागू हो जाए तो भी दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।