खेल : क्रिकेट - राव दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक, बदानी बने मुख्य कोच
राव दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक, बदानी बने मुख्य कोच आईपीएल डायरी नई दिल्ली,
राव दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक, बदानी बने मुख्य कोच आईपीएल डायरी
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने अगले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र से पहले नए कोचिंग स्टाफ कर दी है। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी को मुख्य कोच और वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक बनाया गया है। 2021 चरण में उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाद के तीन सत्र में शीर्ष चार में पहुंचने के लिए संघर्ष करती रही।
कोचिंग का अनुभव : चार टेस्ट और 40 वनडे खेले चुके 47 वर्षीय बदानी को विभिन्न क्रिकेट लीग में कोचिंग का अनुभव है। 2021 से 2023 तक उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्षेत्ररक्षण कोच और फिर बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया। लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने जाफना किंग्स को लगातार दो खिताब दिलाए। साथ ही वह शुरुआती एसए20 में खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजी कोच भी थे। हाल में वह दुबई कैपिटल्स के मुख्य कोच थे जो इस साल के आईएलटी20 फाइनल में पहुंची थी।
दूसरी ओर, भारत के लिए 16 वनडे खेलने वाले राव 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे। वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए तीन आईपीएल सत्र में भी खेले और दुबई कैपिटल्स से जुड़े रहे जिसमें उन्होंने शुरुआती सत्र में मेंटोर (मार्गदर्शक) के तौर में और बाद में बतौर क्रिकेट निदेशक काम किया।
आईपीएल और डब्ल्यूपीएल टीमों के संचालन का रोटेशन होगा
नई दिल्ली। आईपीएल और डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की पुरूष और महिला टीमों के मालिकों जीएमआर समूह और जेएसडब्ल्यू समूह के बीच दो साल की रोटेशन नीति लागू की जाएगी। जीएमआर समूह आईपीएल में अगले दो साल तक टीम का संचालन करेगा जबकि जेएसडब्ल्यू महिला प्रीमियर लीग में यह भूमिका निभाएगा। 2027 में जेएसडब्ल्यू पुरुष टीम का प्रबंधन देखेगा।
टीम मालिकों की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में साथ ही कहा गया, टीम के व्यावसायिक संचालन का जिम्मा दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन टीम पर होगा। नीलामी, कप्तानी, खिलाड़ी को रिलीज करना या रिटेंशन जैसे फैसले दिल्ली कैपिटल्स बोर्ड लेगा जो दोनों समूहों के सीनियर नेतृत्व की सहमति से होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।