Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi BJP Government Accused of Renaming AAP Initiatives to Claim Credit

केजरीवाल सरकार के काम का नाम बदल कर श्रेय ले रही भाजपा : सौरभ भारद्वाज

-आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले मोहल्ला क्लीनिक को आरोग्य मंदिर किया अब मोहल्ला बस का देवी कर दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल सरकार के काम का नाम बदल कर श्रेय ले रही भाजपा : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल की सरकार में किए गए कामों का नाम बदल कर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को भी भाजपा सरकार ने अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई गई मोहल्ला बसों का नाम बदल कर श्रेय लेने लगी। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले दो महीने से दिल्ली में भाजपा सरकार सिर्फ ‘नाम बदलने की राजनीति कर रही है। हमारी मांग है कि भाजपा नाम बदलने के बजाय काम करे। सौरभ भारद्वाज ने मोहल्ला बसों के नाम बदले जाने पर कहा कि मोहल्ला बसों को आम आदमी पार्टी की सरकार लेकर आई थी।

अभी तक भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल की सरकार के काम को ही आगे बढ़ा रही है। मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदल कर आरोग्य मंदिर कर किया। मोहल्ला बसों का नाम बदल कर ‘देवी कर दिया। भाजपा को नाम बदलने की राजनीति से आगे काम करना पड़ेगा। दिल्ली में नाम बदलने की राजनीति से भाजपा पांच साल काम नहीं चला पाएगी। अभी तक तो अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा किए गए काम हैं, जो चल रहे हैं, लेकिन भाजपा की सरकार आगे क्या करेगी। यह देखने वाली बात होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें