ऑटो चालकों ने 19 मई को हड़ताल की चेतावनी दी
विरोध :परिवहन आयुक्त के साथ हुई बैठक के बावजूद समस्या हल नहीं होने का आरोप लगाया

नई दिल्ली, व.सं.। परिवहन विभाग में एक अप्रैल से नए पोर्टल पर कामकाज शुरू होने के बाद से ऑटो-टैक्सी चालक परेशान हैं। ऑटो-टैक्सी यूनियन का कहना है कि फिटनेस, परमिट समेत अन्य दस्तावेजी कामकाम कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो मई को परिवहन आयुक्त के साथ हुई बैठक के बाद भी समस्याओं का हल नहीं होने से ऑटो चालकों में रोष है। उन्होंने 19 मई को एक दिन की हड़ताल करने की चेतावनी दी है। ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा का कहना है कि ऑटो-टैक्सी चालकों की फिटनेस और परमिट नवीनीकरण के लिए फीस नहीं जमा हो पा रही है।
नाम की स्पेलिंग में लिपिकीय त्रुटि की वजह से काम नहीं हो पा रहे हैं। जिन ऑटो-टैक्सी चालकों की केवाईसी नहीं हैं, उनकी केवाईसी नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से समय पर फिटनेस जांच और परमिट नवीनीकरण नहीं हो रहे हैं। परिवहन विभाग की खामियों की वजह से ये काम अटक रहे हैं और वाहन चालकों का चालान किए जाने से दोहरी मार पड़ रही है। उन्होंने बताया कि बीती दो मई को परिवहन आयुक्त से उनके कार्यालय में हुई बैठक में उन्हें सभी समस्याओं से अवगत कराया गया था। उन्होंने तत्काल अधीनस्थों को फोन करके इन समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी समस्याएं हल नहीं हुई। यूनियन का कहना है कि आगामी चार-पांच दिन में समस्याओं का निबटारा नहीं हुआ तो दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालक 19 मई को एक दिवसीय हड़ताल कर विरोध जताएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।