Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Assembly Passes Bill to Regularise 15000 Guest Teachers

गेस्ट टीचर:विधानसभा में CM बोले-मैं केजरीवाल हूं, कोई आतंकवादी नहीं

1500 गेस्ट टीचर्स को स्थायी करने को लेकर दिल्ली सरकार ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सत्र के दौरान केजरीवाल ने...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 5 Oct 2017 07:19 AM
share Share
Follow Us on

1500 गेस्ट टीचर्स को स्थायी करने को लेकर दिल्ली सरकार ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सत्र के दौरान केजरीवाल ने जैसे ही बिल को पटल पर रखा तो बीजेपी के विधायकों ने इसका विरोध किया। दिल्ली सरकार ने 1500 गेस्ट टीचर्स को स्थायी करने वाले बिल को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि बिल पेश होने से पहले ही मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि गेस्ट टीचर्स को स्थायी करने के लिए लाए जा रहे बिल पर सरकार पुनर्विचार करे, क्योंकि ये मामला उनके या दिल्ली विधानसभा के दायरे में नहीं आता है।

बीजेपी के विधायकों के वॉकआउट करने पर केजरीवाल ने कहा कि हिम्मत है तो सामने आए। बिल पेश करते ही सीएम ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के कामकाज से जुड़ी फाइलों को सरकार के मंत्रियों से क्यों छुपाई जा रही हैं। हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि इन फाइलों को ऐसे छुपाया जा रहा है जैसे वो आतंकी हो। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की जनता द्वारा चुने गए सीएम है कोई आतंकी नहीं। 

केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान उपराज्यपाल पर हमला बोलते हुए शाहरूख खान की फ‌िल्म का डायलॉग भी बोला। उन्होंने कहा कि 'माई नेम इज खान आई एम नॉट अ टेरर‌रिस्ट। मैं बताना चाहता हूं मेरा नाम केजरीवाल है और मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें