दिल्ली विधानसभा स्पीकर की कार का शीशा तोड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक युवक द्वारा दिल्ली विधानसभा स्पीकर की कार का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है। वारदात मंगलवार दोपहर शास्त्री पार्क लाल बत्ती के पास की है। इस मामले कार चालक...
यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक युवक द्वारा दिल्ली विधानसभा स्पीकर की कार का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है। वारदात मंगलवार दोपहर शास्त्री पार्क लाल बत्ती के पास की है। इस मामले कार चालक द्वारा थाने में शिकायत भी दी गई है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल अपनी कार से कश्मीरी गेट की ओर जा रहे थे। इस बीच दोपहर करीब तीन वह शास्त्री पार्क की लाल बत्ती के पास पहुंचे। कार लाल बत्ती होने के कारण रुकी थी। उसी दौरान एक युवक पैदल वहां से गुजर रहा था। उसका हाथ उनकी कार के साइड मिरर पर लगा। जिससे उसका शीशा टूट गया। इस संबंध में उनके ड्राइवर ने उस्मानपुर थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।