Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Assembly Budget Session New Fee Regulation Bill and Opposition Proposals

मंगलवार से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा। सरकार द्वारा दिल्ली स्कूली शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन विधेयक पेश करने की संभावना है। विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रस्ताव रखने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
मंगलवार से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा भाग मंगलवार से शुरू होगा। दो दिवसीय सत्र में सरकार की ओर से दिल्ली स्कूली शिक्षा शुल्क शुल्क निर्धारण एवं विनियमन पारदर्शिता विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। वहीं, विपक्ष की ओर से सदन में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम पर प्रस्ताव रखे जाने की बात कही गई है। निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने को लेकर हाल के दिनों में अभिभावकों द्वारा आपत्तियां जताई गई और स्कूलों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया था। बाद में दिल्ली मंत्रिमंडल ने 29 अप्रैल को एक मसौदा विधेयक को मंजूरी दी थी।

जिसके जरिए निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को निर्धारित किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस विधेयक को पारित करने के लिए विधानसभा का विशेष बुलाए जाने की घोषणा की थी। विधयेक में मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने या इसके जरिए विद्यार्थियों को परेशान करने का आरोप सिद्ध होने पर निजी स्कूलों पर कठोर जुर्माना लगाने और उनकी पंजीकरण भी रद्द किए जाने की सिफारिश की गई है। विधानसभा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा इस विधेयक को पेश किए जाने की पूरी संभावना है। चूंकि सदन में भाजपा को पूरा बहुमत है, इसलिए विधेयक के आसानी से पास हो जाने संभावना है। वहीं, नेता विपक्ष आतिशी ने विधानसभा के विशेष सत्र में दो प्रस्ताव रखने की बात कही है। इसमें पहलकाम आतंकी हमले के खिलाफ निंदा प्रस्ताव और भारतीय सशस्त्र बलों के दृढ़ साहस और पराक्रम का सम्मान करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव शामिल है। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का पहला भाग 24 मार्च को शुरू हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें