Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Airport to Launch First Air Train Connecting Terminals by 2027

सहूलियत : एयर ट्रेन से जुड़ेंगे हवाईअड्डे के तीनों टर्मिनल

एक से दूसरे टर्मिनल तक आने-जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगी, यह ट्रेन एयरोसिटी और कार्गों तक भी जाएगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 07:07 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हवाईअड्डे पर एक से दूसरे टर्मिनल तक आने-जाने के लिए यात्रियों को एयर ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन एयरोसिटी और कार्गों तक भी जाएगी। इसके लिए डायल की तरफ से टेंडर जारी किया गया है। वर्ष 2027 तक कार्य पूरा होना का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-2 और 3 एक जगह हैं, जबकि टर्मिनल-1 कुछ दूरी पर है। इन टर्मिनल के बीच सफर करने के लिए अभी यात्रियों को डीटीसी बस का इंतजार करना पड़ता है। दिल्ली एयरपोर्ट पर औसतन सात करोड़ से ज्यादा यात्री प्रत्येक वर्ष सफर करते हैं। आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा 10 करोड़ से ज्यादा पहुंचने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल भविष्य की तैयारी कर रही है। तीनों टर्मिनल को आपस में जोड़ने के लिए डायल ने एयर ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

चार ठहराव होंगे

सूत्रों ने बताया कि एयर ट्रेन के कुल चार ठहराव होंगे। यह टर्मिनल-1, टर्मिनल-2-3, एयरोसिटी और कार्गों सिटी पर रुकेगी। कुल 7.7 किलोमीटर चलने वाली यह एयर ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद आरामदायक एवं सुविधाजनक होगी। इससे न केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि वह आसानी से एक से दूसरे टर्मिनल या एयरोसिटी तक जा सकेंगे।

देश में पहली एयर ट्रेन होगी

देश में चलने वाली यह पहली एयर ट्रेन भी होगी। डायल की तरफ से इसे लेकर टेंडर निकाला गया है। इसके साथ ही मंत्रालय को भी जानकारी दी गई है। सूत्रों की मानें तो आगामी अक्तूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में यह टेंडर किसी कंपनी को दिया जा सकता है। इसके लिए फिलहाल प्रोजेक्ट कीमत तय नहीं की गई है। कंपनियों की तरफ से आने वाले आवेदन पर ही डायल द्वारा निर्णय लिया जाएगा। यह माना जा रहा है कि अगले वर्ष इसे लेकर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें