Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Airport Terminal 1 Reopens with Enhanced Facilities After 50 Days

50 दिन बाद एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 कल खुलेगा

नई दिल्ली के टर्मिनल-1 को 50 दिनों बाद फिर से चालू किया जा रहा है। स्पाइसजेट की 13 उड़ानें शुरू होंगी और इंडिगो की उड़ानें दो सितंबर से। नए टर्मिनल में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 10:48 AM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को शनिवार से बड़ी राहत मिलने जा रही है। बीते 50 दिनों से बंद टर्मिनल-1 को विमान परिचालन के लिए खोला जा रहा है। यहां से फिलहाल स्पाइसजेट के 13 विमानों की सेवा शुरू होगी, जबकि इंडिगो एयरलाइंस के 34 विमान आगामी दो सितंबर से उड़ान भरेंगे। आने वाले दिनों में टी-1 से उड़ानों को बढ़ाया जाएगा, जिससे कि टर्मिनल-2 और 3 पर भीड़ को कम किया जा सके। जानकारी के अनुसार, बीते 28 जून को बारिश के दौरान टर्मिनल-1 की छत (कैनोपी) का हिस्सा गिरने से विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इस जगह से मलबे को पूरी तरह हटा लिया गया है और मरम्मत कार्य किया जा रहा है। फिलहाल टी-1 का यह हिस्सा मरम्मत कार्य पूरा होने तक बंद रहेगा, लेकिन नए हिस्से को यात्रियों के लिए शनिवार से खोला जा रहा है।

उड़ान की संख्या बढ़ेगी

डायल के अनुसार टी-1 की नई इमारत यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ एक सुखद एहसास कराएगी। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि कम समय में वह चेक-इन एवं सुरक्षा जांच पूरी कर अपने विमान तक पहुंच सके। अगले दो सप्ताह में यहां से उड़ान की संख्या 47 हो जाएगी।

तीन प्रवेश द्वार बने

स्पाइसजेट विमान से सफर करने वाले यात्रियों को भूतल पर गेट संख्या ए से प्रवेश करना होगा। वहीं, आगामी दो सितंबर से इंडिगो विमान की सेवा शुरू होने पर उनके यात्रियों को नए टर्मिनल की पहली मंजिल पर गेट संख्या पांच और छह से प्रवेश करना होगा। टी-1 पर किसी भी विमान से उतरने वाले यात्री को भूतल के रास्ते ही बाहर निकलना होगा। डायल द्वारा इसके लिए साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं।

वर्ष 2019 में शुरु हुआ था निर्माण कार्य

डायल द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर इस नये हिस्से को बनाने का कार्य वर्ष 2019 में शुरु किया गया था। एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। यहां पर यात्रियों के लिए मोबाइल चेक-इन सुविधा है और खुद अपना सामान छोड़ने (सेल्फ बैगेज ड्राप) की व्यवस्था है। यहां कई शोरुम और रेस्तरां के अलावा प्रार्थना कक्ष एवं योगा कक्ष भी बने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें