आईजीआई एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा विमानों ने देरी से भरी उड़ान
नई दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुवार को 150 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी। टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 से लगभग 75-75 विमानों में देरी हुई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं। हवा की दिशा...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुवार को भी 150 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी। टर्मिनल-1 से जहां 75 विमानों ने तो वहीं, टर्मिनल-3 से भी लगभग 75 विमानों ने देरी से सफर शुरू किया। इनमें दो दर्जन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शामिल रहीं। सूत्रों का कहना है कि हवा की दिशा में लगातार हो रहे बदलाव के चलते भी एयरपोर्ट पर परेशानी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान में देरी देखने को मिल रही है। बीते मंगलवार को टर्मिनल-1 के पूरी तरह खुलने के बाद से वहां पर विमानों की उड़ान सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है। पहले दिन बैग ले जाने वाली बेल्ट के खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बुधवार और गुरुवार को विमानों की देरी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर लिखा कि हवा की दिशा में लगातार बदलाव के चलते एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान पर असर पड़ा है। एयरपोर्ट पर विमानों के उतरने में इस दौरान दिक्कत आ रही है। सभी नियमों का पालन करते हुए विमानों को एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह अपनी विमान कंपनी से संपर्क में रहें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।