Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDefense Minister Rajnath Singh Urges POK Residents to Join India Criticizes Pakistan

पीओके निवासियों को भारत का हिस्सा बनना चाहिए : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों को भारत आने और यहाँ का हिस्सा बनने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि भारत उन्हें अपना मानता है, जबकि पाकिस्तान विदेशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on

- रक्षा मंत्री ने कहा-पीओके के बाशिंदों को हम अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान विदेशी - भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में रामबन में की चुनावी रैली

जम्मू/बनिहाल, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों से भारत आने और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा। उन्होंने पीओके के निवासियों से कहा कि हम आपको अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है।

राजनाथ सिंह रामबन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब तक भाजपा है, यह असंभव है। केंद्रीय मंत्री ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में विशाल बदलाव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल और रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कंप्यूटर हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें ताकि हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास ला सकें। इतना विकास होगा कि पीओके के लोग देखकर कहेंगे कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, हम भारत चले जाएंगे।

सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल में एक हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके एक विदेशी भूमि है। उन्होंने कहा, मैं पीओके के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं। हम आपको अपना मानते हैं इसलिए आइए तथा हमारा हिस्सा बनिए।

रक्षा मंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया, वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और कार्यकर्ताओं की रैली को भी संबोधित किया। रामबन सीट पर भाजपा के ठाकुर का मुकाबला नेकां के अर्जुन सिंह राजू और पार्टी के बागी सूरज सिंह परिहार से है। पिछली बार भाजपा के नीलम कुमार लेंगे ने यह सीट जीती थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

पाक जम्मू-कश्मीर में आतंक बंद कर दे तो हम वार्ता को तैयार

राजनाथ सिंह ने रामबन के बाद बनिहाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं बशर्ते वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बंद कर दे। रामबन जिले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे। कौन पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारना नहीं चाहेगा? क्योंकि मैं इस वास्तविकता को जानता हूं कि आप अपने मित्र को बदल सकते हैं, लेकिन अपने पड़ोसी को नहीं। हम पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं, लेकिन सबसे पहले उन्हें आतंकवाद को रोकना होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद कर देगा, तो भारत उसके साथ बातचीत शुरू करेगा। भाजपा के भट का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री विकार रसूल वानी से है, जो बनिहाल सीट से जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में हैं। भट को नेकां के सज्जाद शाहीन और पीडीपी के इम्तियाज शान से भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

85 फीसदी मुसलमान बने आतंकवाद के शिकार

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की चपेट में आने वालों में 85 प्रतिशत मुसलमान थे। कश्मीर में आतंकी घटनाएं आम बात थी। क्या आतंकवादी घटनाओं में हिंदू मारे जा रहे थे। मैं गृह मंत्री रह चुका हूं और मुझे पता है कि आतंकी घटनाओं में सबसे अधिक मुसलमानों की जान गई। इससे पहले, रक्षा मंत्री ने भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर के समर्थन में निकटवर्ती रामबन में एक चुनावी रैली में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 40,000 से अधिक लोगों की जान चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें