Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDefense Minister Rajnath Singh Reviews National Security with Military Leaders Amid Pakistan s Threats

ऑपरेशन सिंदूर: राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस और सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। यह बैठक पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के प्रयासों को विफल करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर: राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

- रक्षा मंत्री ने सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ शुक्रवार को बैठक कर राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की व्यापक समीक्षा की। यह समीक्षा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल किए जाने के एक दिन बाद की गई। बताया जा रहा है कि बैठक में सुरक्षा संबंधी बदलते हालात से जुड़े हर पहलू पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह शामिल हुए।

भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा संबंधी स्थिति और भारतीय सशस्त्र बलों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन एवं मिसाइलों का प्रभावी तरीके से मुकाबला किया तथा दुश्मन के प्रयासों को विफल कर दिया। पाकिस्तान ने कुछ घंटे पहले भी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की इसी तरह की कोशिश की थी। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर को बताया था कि सशस्त्र बलों ने मिसाइल और ड्रोन का उपयोग करके देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 15 शहरों में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें